Haryana Rajya Sabha Election Voting 2022 Live : हरियाणा (Haryana) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की दो सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव के नतीजे शाम को ही आ जाएगें। भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की जीत तो पक्की है। आज असल जंग तो सिर्फ कांग्रेस (Congress) के अजय माकन (Ajay Maken) और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा (kartikeya Sharma) के बीच हैं। यहां जानें पल-पल की अपडेट्स...
05:01 PM- सीएम ने जताई उम्मीद 'हम ही जीतेंगे'
सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम ही जीतेंगे। जिस तरह से वोटिंग हुई है, हमें पूरा भरोसा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ही जीतेंगे। कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट खारिज कर दिए गए क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।
01:40 PM- वोटिंग खत्म
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय पूरा हो चुका है। 89वां वोट यानी आखिरी मतदान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने किया है। वहीं, सबसे पहला वोट शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Education Minister Kanwar Pal) ने डाला था।
01:33 PM- भूपेंद्र हुड्डा ने डाला वोट
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना वोट डाला है।
01:04 PM- चार बजे तक चलेगी वोटिंग
राज्यसभा के लिए चार बजे तक वोटिंग की जाएगी। देर शाम ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएगा।
12:49 PM- बलराज कूंडू नहीं देंगे वोट
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) ने वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं कार्तिकेय शर्मा या किसी अन्य उम्मीदवार को अपना मत नहीं दूंगा और आज के दिन अनुपस्थित रहूंगा। मैं हरियाणा के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। यहां विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए 'मंडी' बनी हुई है। मेरे पास कई प्रस्ताव आए लेकिन कोई भी मुझे खरीद नहीं सकता या मुझे धमका नहीं सकता।
12:19 PM- किरण चौधरी और बीबी बत्तरा का वोट रद्द करवाने की गई शिकायत
चुनाव आयोग को किरण चौधरी और बीबी बत्तरा का वोट रद्द करवाने के लिए एक शिकायत मिली है। इस शिकायत में यह दावा किया गया है कि ऑथराइज्ड एजेंट के अलावा किसी और को वोट दिखाया गया है।
12:13 PM- अंतरात्मा की आवाज पर दिया वोट- कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप बिश्नोई ने बोले मैंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया। आगे जीत सही की ही होगी।
11:43 AM- विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के विधायक भी वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंच चुके हैं। सभी विधायक दिल्ली से बस में एक साथ चंड़ीगढ़ आए हैं।
11:34 AM- गोलन ने किया बड़ा दावा
निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने यह दावा किया है कि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो चुका है क्योंकि कुलदीप बिश्नोई में ऑब्जर्वर को अपना वोट नहीं दिखाया है। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज हैं, वे उन्हें वोट बिल्कुल नहीं देंगे। कांग्रेस का एक और विधायक है जो पार्टी को वोट नहीं देने वाला है लेकिन मैं उसका नाम नहीं लूंगा। सभी छह निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को ही अपना समर्थन यानी वोट दिया है।
11:27 AM- माकन की जीत का दावा- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि इस राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की ही जीत होगी। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के विधायक हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने कांग्रेस को ही वोट दिया है।
11:19 AM- कांग्रेस विधायक पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा के आवास
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के विधायक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर पहुंच गए हैं।
11:00 AM- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदान
राज्यसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना वोट दे दिया है। उन्होंने कहा कि "मुझे पूरा विश्वास है कि संसद के ऊपरी सदन में हमारे द्वारा चुनकर भेजे गए प्रतिनिधि राष्ट्र सेवा और नीति निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।"
10:32 AM- कार्तिकेय का समर्थन आए अभय चौटाला
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) जब जेल में सजा काट रहे थे तो अजय सिंह (Ajay Singh) ने चौटाला से बिल्कुल ही किनारा कर लिया था। तब मनु शर्मा ने पूरे पांच साल तक उनकी देखभाल की। ओपी चौटाला को मनु शर्मा ने पिता का दर्जा देते हुए एक बेटे का धर्म निभाया था। आज उनका वोट उस कर्ज को उतारने के लिए मनु शर्मा के भाई कार्तिकेय शर्मा को ही जाएगा।
10:25 AM- कार्तिकेय को वोट देंगे भाजपा के नौ विधायक
भाजपा के पास कुल 40 विधायक हैं। जिसमें से 31 विधायक पहली प्राथमिकता के तौर पर कृष्ण लाल पंवार को वोट देंगे। उसके साथ ही उनकी जीत तय हो जाएगी। भाजपा ने यह भी तय कर दिया है कि कौन से 31 विधायक पंवार व कौन नौ विधायक कार्तिकेय को वोट देंगे।
10:22 AM- हुड्डा की साख से जुड़ी है माकन की जीत
माकन की हार-जीत का असर हरियाणा कांग्रेस की भविष्य की राजनीति पर पड़ेगा। इस चुनाव से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की साख जुड़ी हुई है।
10:20 AM- कार्तिकेय शर्मा के लिए जबरदस्त लॉबिंग शुरू
भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) की जीत पक्की है। जंग कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा के बीच होनी हैं। भीतरघात न होने पर ही माकन जीत हासिल कर पाएंगे। कार्तिकेय के लिए भी जबरदस्त लॉबिंग की गई है। ऐसे में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (Udaybhan) ने अजय माकन को 35 विधायकों के वोट मिलने का दावा किया है।
10:18 AM- विधानसभा पहुंचे भाजपा, जजपा और निर्दलीय विधायक
सुख विलास होटल (Sukh Vilas Hotel) से बसों में भाजपा (BJP) जजपा (JJP) और निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला भी बस में मौजूद रहे। अभी तक कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ (Chandigarh) नहीं पहुंचे हैं।
10:15 AM - राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग शुरू
हरियाणा (Haryana) में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे शाम को ही आ जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal), रंजीत चौटाला (Ranjeet Chautala), कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi), ज्ञानचंद गुप्ता (Gyanchand Gupta), आफताब अहमद (Aftab Ahmed), भारत भूषण बत्रा (Bharat Bhushan Batra), कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar), घनश्याम अरोड़ा (Ghanshyam Arora), दीपक मंगला (Deepak Mangla), मोहन लाल बिडोली (Mohan Lal Bidoli), कमल गुप्ता (Kamal Gupta) और दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) विधानसभा पहुंचे। मतदान के बाद कुलदीप बिश्नोई ने आकर कहा कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर ही मत दिया है।
यह भी पढ़ें- RS Elections: कांग्रेस की बड़ी परीक्षा, इन राज्यों में क्रॉस वोटिंग बिगाड़ सकती है खेल