हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में सोमवार को गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एक शराब की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
दमकल विभाग (Fire Department) के अधिकारियों ने यह बताया कि सोमवार दोपहर को गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड स्थित एक शराब की दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12.10 बजे सेक्टर 53-54 रैपिड मेट्रो स्टेशन (Rapid Metro Station) के पास स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी भी शख्स के हताहत होने की खबर नहीं है।
इस पर एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम मौके पर समय से पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण से लगी हो सकती है।
आग के चलते आसपास के कई इलाके में काले धुएं का गुबार उठने लगा था। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए भीड़ भाड़ वाली रोड होने के कारण थोड़ी दिक्कत उठानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम को राहत, हाईकोर्ट में VC से ही होगी पेशी