होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Libya: बिजली न मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग लगाई

Libya: बिजली न मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग लगाई

 

लीबिया में राजनीतिक अस्थिरता और भीषण गर्मी में बिजली संकट (Electricity Crisis) से गुस्साए लोगों ने पश्चिम में स्थित राजधानी त्रिपोली (Tripoli) में पिछले आठ साल का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं लोगों ने नारेबाजी करते हुए तोबरुक (Tobruk) स्थित संसद भवन में आग लगा दी।

बता दें कि तोबरुक में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सत्ता में बैठे लोगों पर देश के साथ गद्दारी करने और जनता का पैसा हड़पने का आरोप लगाया था। इस पर बाद में सशस्त्र सेना ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसकी पुष्टि शहर के निवासियों ने भी की है। इन वीडियो में शोर मचाते प्रदर्शनकारी संसद भवन के अंदर आग की लपटें उठती देख खुशी मनाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल समय पर चुनाव कराने में नाकामी के बाद लीबिया में सरकार पर नियंत्रण को लेकर देश में गृह युद्ध का माहौल बन गया था। 

यह भी पढ़ें- India-UK: ब्रिटिश वित्तमंत्री सुनक बोले- दोनों देशों के बीच FTA पर समझौता की अपार संभावनाएं


संबंधित समाचार