विधानसभा सीट (Assembly Seat) के लिए देश के तीन अहम राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana) और तेलंगाना (Telangana) में उपचुनाव होने की तैयारी चल रही हैं। जिसको लेकर BJP ने आज अपने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। इसके अंदर सबसे रोचक नाम हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीजेपी में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के बेटे भव्य बिश्नोई का है। इन्हें आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने अपना उम्मीदवार चुना है।
3 नवंबर 2022 को इन तीनों सीटों पर मतदान होगा। BJP ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से इस बार पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) को मैदान में उतारा है। इन चुनावों में भव्य का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी माना जा रहा है। तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट से भाजपा ने कोमाती रेड्डी राजगोपाल रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही उत्तर प्रदेश की गोला गोकरननाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अमन गिरि (Aman Giri) को चुनाव के मैदान में उतारा है। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे रोचक नाम कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई का ही है।
यह भी पढ़ें- यमुनानगर: बजरी से भरे डंपर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत