होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी- कहा अदालत की ओर रुख करने के बाद प्रदर्शन क्यों?

Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी- कहा अदालत की ओर रुख करने के बाद प्रदर्शन क्यों?

 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को किसान आंदोलन को लेकर कड़े शब्दों में टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने पूरे शहर का गला घोंट दिया है और अब आप शहर में आना चाहते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले किसान महापंचायत ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने की अनुमति मांगी थी। इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किसान आंदोलन पर कड़ी टिप्पणी की।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब किसान संगठन पहले ही विवादित कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके है तो इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने का क्या मतलब है। जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि सत्याग्रह करने का क्या मतलब है जब आप पहले ही कोर्ट की ओर अपना रुख कर चुके हैं। अदालत पर विश्वास रखिए। एक बार जब आप अदालत पहुंच चुके हैं तो इस प्रदर्शन का क्या मतलब है? क्या ये प्रदर्शन आप ज्यूडिशियल सिस्टम के खिलाफ कर रहे हैं?

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा की गई सड़क की नाकेबंदी का भी आलोचना की। वहीं, किसान महापंचायत की तरफ से कहा गया कि सड़क उन्होंने ब्लॉक नहीं की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपने ब्लॉक नहीं किया  है तो आप हलफनामा दायर करें।

जस्टिस खानविलकर ने कहा कि आपने पहले ही पूरे शहर का दम घोंट दिया है और अब आप शहर में आना चाहते हैं। आपको क्या लगता है आस- पास रहने वाले क्या इस प्रोटेस्ट से खुश हैं? ये सब जल्द रुकना चाहिए। आप सुरक्षा और डिफेंस पर्सनेल को उनका काम करने से रोक रहे हैं। आप एक बार कोर्ट आ चुके है तो निश्चिंत रहे।

यह भी पढ़ें- Ayushman bharat scheme: 15 अक्टूबर तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड, नहीं देना होगा कोई शुल्क


संबंधित समाचार