होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kisan Andolan: दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स और कंटीले तारों को गाजीपूर बॉर्डर से हटाना किया शुरू

Kisan Andolan: दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स और कंटीले तारों को गाजीपूर बॉर्डर से हटाना किया शुरू

 

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा (Ghazipur border) से बैरिकेड्स और कंटीले तारों को हटाना शुरू कर दिया है। दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर लोहे व सीमेंट के बैरिकेड्स की कई परतें और कम से कम पांच परतों पर कंसर्टिना तारों को स्थापित किया था। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों और मजदूरों को गाजीपुर में NH9 पर लगे लोहे की कीलों को हटाते हुए भी देखा गया है। बता दें कि यहां पर नवंबर 2020 से किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ (बीकेयू) से संबंधित हैं। 

इन बैरिकेड्स को हटाने की शुरुआत 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद शुरू हो गई थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि विरोध के लिए सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। जस्टिस एसके कौल( Justice SK Kaul)  ने कहा था कि "कानून साफ है। आपको आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन सड़कें अवरुद्ध नहीं की जा सकतीं हैं।" सुप्रीम कोर्ट ने किसान संघों को सुनवाई की अगली तारीख 7 दिसंबर तय की है, इस दौरान दिल्ली की सीमाओं पर सड़क ब्लॉक हटाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर जवाब देने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें- 38 साल पुराने हत्या की कोशिश के मामले में छोटा राजन बरी, जानें क्या है पूरा मामला


संबंधित समाचार