होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kejriwal UP visit: राम जन्म भूमि पहुंचे सीएम केजरीवाल, राम लला के किये दर्शन

Kejriwal UP visit: राम जन्म भूमि पहुंचे सीएम केजरीवाल, राम लला के किये दर्शन

 

Uttar Pradesh: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश दौर पर है, जहां उन्होंने बुधावार की सुबह अयोध्या यानी राम जन्मभूमि में भगवान राम की पूजा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कल "दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना" पर स्पेशल कैबिनेट बैठक में आयोध्या को भी शामिल करेंगे, ताकि लोग अयोध्या आकर राम जन्मभूमि के दर्शन कर पाएं। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि ये सौभाग्य हर भारतवासी को मिले। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया, मेरे पास जो क्षमता और साधन है, मैं उसका यहां ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा। केजरीवाल ने राम लला के दर्शन करने से पहले ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा की थी। वह सोमवार को मां सरयू नदी की आरती में भी शामिल हुए थे।

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जिस कारण सभी नेताओं का राज्यों में दौरे का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी पार्टियां लोगों को लुभाने में जुटी हुई हैं।  केजरीवाल के इस दौरे को भी चुनाव से संबंधित ही माना जा रहा है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनिष सिसोदिया ने भी उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। 

यह भी पढ़ें- Delhi: पुरानी सीमापुरी की एक इमारत में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत


संबंधित समाचार