कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी (Haveri) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक बैंक को आग लगा दी। इसके पीछे की वजह सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। युवक ने ये आग इसलिए लगाई क्योंकि उसे बैंक ने लोन देने से मना कर दिया था। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैंक में आग लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपी के खिलाफ कागीनेल्ली पुलिस में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आरोपी को लोन की सख्त जरूरत थी। इसलिए वह लोन लेने के लिए बैंक गया था। हालांकि, दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने व्यक्ति को लोन देने से मना कर दिया। इसी कारण व्यक्ति आग बबूला हो गया और उसने रविवार को बैंक में ही आग लगा दी।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना की रफ्तार तेज, एक दिन सामने आए 1,68,063 केस, जानें कितना है पॉजिटिव रेट