राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 24 और 25 नवंबर को दो दिन के कानपुर प्रवास पर जा रहे हैं। बुधवार सुबह 11:05 बजे यानी आज राष्ट्रपति विशेष विमान से कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर वह 24 नवंबर को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में शिरकत करेंगे।
उसके बाद शाम करीब पांच बजे सर्किट हाउस (Circuit House) में वह करीबियों से मुलाकात करेंगे। वहीं, 25 नवंबर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTU) के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।
24 नवंबर कार्यक्रम सूची
सुबह 11:35 बजे - मेहरबान सिंह का पुरवा पहुंचेंगे
दोपहर 1:40 बजे - सर्किट हाउस पहुंचकर आराम करेंगे
शाम 5:00 बजे - विशिष्ट जनों से मुलाकात
25 नवंबर कार्यक्रम सूची
सुबह 11:00 बजे - एचबीटीयू के समारोह में शामिल होंगे
दोपहर 1:00 बजे- कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मायावती ने अपना कामों को बताने के लिए जारी किया फोल्डर, अकेले चुनाव लड़ने का लिया