Kaali Poster Controversy: दिल्ली और यूपी में मां काली के विवादित पोस्टर मामले में FIR दर्ज की गई है। मां काली पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153A और 295A के तहत FIR दर्ज की है। असल में इस मामले में दिल्ली पुलिस को दो शिकायत मिली थीं। एक शिकायत नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट और एक शिकायत IFSO में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल IFSO यूनिट ने ये तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ आईपीसी 153A (धर्म जाति के आधार पर भड़काना) और आईपीसी 295A (किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत करना) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस वाली शिकायत अभी जांच कर रही है। IFSO यूनिट जरूरत पड़ने पर नोटिस के जरिए डायरेक्टर से संपर्क करेगी।
यूपी में भी दर्ज हुआ केस
यूपी पुलिस ने भी मां काली के विवादित पोस्टर मामले में फिल्म 'काली' की निर्माता लीना मनिमेकलाई के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। FIR में लीना पर हिंदू देवी का अपमानजनक चित्रण करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए हैं।
जानें क्या है काली विवाद मामला
बता दें कि कनाडा में मां काली का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए चित्रित किया गया है और पोस्टर में मां काली के हाथ में LGBTQ का प्राइड फ्लैग भी दिया गया है। यह पोस्टर जब से जारी हुआ है तब से भारत में बवाल मचा हुआ है। ये पोस्टर फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का बताया जा रहा है। विवाद के बाद से लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्ममेकर लीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। ये पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया गया था और इसे कनाडा में आयोजित एक प्रोजेक्ट 'अंडर द टेंट' (Under The Tant) के तहत प्रदर्शित किया गया था। ये प्रोजेक्ट टोरंटो (Torent) के आगा खान म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक की Sini Shetty ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का जीता खिताब, इन दो हसीनाओं को दी मात