होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पहली खिलाड़ी बनीं Jhulan Goswami, वनडे क्रिकेट में लिए 250 विकेट

पहली खिलाड़ी बनीं Jhulan Goswami, वनडे क्रिकेट में लिए 250 विकेट

 

क्रिकेट में सिर्फ पुरूष ही कमाल नहीं कर रहे महिला क्रिकेटर्स भी भारत नाम रौशन कर रहीं है। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे मैचों में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। झूलन के 250 विकेट पूरे होने साथ ही वह ऐसा करने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन गोस्वामी अपना 199वां वनडे मैच में खेल रही झूलन ने माउंट माउंगानुई में बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के ग्रुप लेवल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

झूलन गोस्वामी ने यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करवाने के लिए इंग्लैंड के टैमी ब्यूमॉन्ट को अपना शिकार बनाया था। भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी वनडे मैचों में पहले से ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक महिलाओं के वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में 180 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2022 के एक मुकाबले में इतिहास रचा है। झूलन पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं जो इतनी क्रिकेट ले सकी हैं। झूलन के अलावा कोई भी खिलाड़ी 200 विकेट तक नहीं पहुंच सकी है। 

आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी पर उनकी बयोपिक फिल्म भी बन रही है। झूलन की बयोपिक कही जा रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की एक झलक रिलीज कर दी गई है। हालांकि फैन्स अनुष्का की कास्टिंग से खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसमें अनुष्का की जगह किसी बंगाली एक्ट्रेस को मौका मिलना चाहिए था ताकि फिल्म ऑथेंटिक लगती। अनुष्का के साथ वो कनेक्ट बैठा पाना मुश्किल होगा। चलिए फिल्म कैसी बनती है। इसका तो रिलीज पर ही देखने को मिलेगा लेकिन फिलहाल आज इस मौके पर हम झूलन को इस कामयाबी के लिए बधाई देना चाहते हैं।

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

250 विकेट: झूलन गोस्वामी (भारत)
180 विकेट: कैथरीन लोरैन (ऑस्ट्रेलिया)
180 विकेट: अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)
168 विकेट: शबनीम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)
164 विकेट: कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड)

यह भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, सूर्यकुमार यादव पहले मैच से होंगे बाहर !


संबंधित समाचार