होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Jharkhand Train Accident: एक और ट्रेन हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत 20

Jharkhand Train Accident: एक और ट्रेन हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत 20

 

Jharkhand Train Accident:  झारखंड में मंगलवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। इस दौरान झारखंड से मुंबई जाने वाली ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई और पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही राहत टीम चक्रधरपुर पहुंच गई। इस हादसे में मुंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हादसा राजखरसावन और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुआ। 

चक्रधरपुर रेलवे मंडल के डीसीएम ने की हादसे की पुष्टि

चक्रधरपुर रेलवे मंडल के वरिष्ठ डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि की। हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अधिकारी, राहत ट्रेन और जिला प्रशासन द्वारा कई एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

सुबह 3:39 बजे हुआ हादसा

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि सुबह 3:39 बजे के करीब ट्रेन पटरी से उतर गई और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। डाउन लाइन पर पहले ही एक मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे थी। इस हादसे के बाद अपलाइन भी प्रभावित हुई है।

हेल्पलाइन नंबर जारी: 

रेलवे ने हादसे के मद्देनजर हेल्पलाइन (Helpline numbers) नंबर जारी किए हैं। यह नंबर इस प्रकार हैं:

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790


संबंधित समाचार