दुलीना जिला कारागार में धारा 302 के तहत दर्ज मामले में बंद युवक की मंगलवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश पुत्र जिले सिंह निवासी आसोदा के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मामले के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरेश डायबिटीज, शुगर व बीपी का पेशेंट था। वह पहले भी बीमारी के चलते नागरिक अस्पताल में आता रहा है। मंगलवार की रात सुरेश की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उसे स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया तथा उनके बयानों के आधार पर चिकित्सकीय बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Rohtak: युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती