Jammu Kashmir : टारगेट किलिंग के दौरान आज यानी शनिवार से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जम्मू-कश्मीर का दौरा शुरू हो रहा है। इससे पहले बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद षड्यंत्र मामले में 6 जिलों में छापेमारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए एनआईए ने बताया कि "शुक्रवार को छह जिलों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कई जगहों पर छापेमारी कर अलग-अलग आतंकी संगठनों के 8 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर को दर्ज आतंकी साजिश के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 21 हो गई है"।
इस पर एक अधिकारी ने कहा कि पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, श्रीनगर और बारामूला जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली गई। जिनके पास से कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। कई के पास से पिस्टल भी बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार किए गए 8 आरोपी विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों में शामिल हैं और आतंकवादियों को साजो-सामान और सहायता मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाते थे।
ऐसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अमित शाह पहली बार दौरे के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं। शाह तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे और वहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विकास योजनाओं का भी जायजा लेंगे। गृह मंत्री का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब एक तरफ पुंछ और राजौरी में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में नागरिकों के खिलाफ आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पूरे मामले को लेकर शाह एक समीक्षा बैठक बुलाएंगे।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की 100 करोड़ के पार टीकाकरण की उपलब्धि घर-घर पहुंचाएंगे- सूर्या