होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रूस में पकड़ा गया IS का आत्मघाती आतंकी, भारत में BJP के बड़े नेता को उड़ाने की थी साजिश

रूस में पकड़ा गया IS का आत्मघाती आतंकी, भारत में BJP के बड़े नेता को उड़ाने की थी साजिश

 

रूस (Russia) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक सुसाइड बॉम्बर (IS Suicide Bomber) को पकड़ा गया है। ये आतंकवादी भारत में बीजेपी (BJP) के किसी बड़े नेता को मारने की साजिश रच रहा था। यह जानकारी रूस की सरकारी एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने दी है। एजेंसी ने इस पर बताया कि आतंकी की पहचान मध्य एशियाई देश के मूल निवासी के तौर पर की गई है।

एफएसबी के अनुसार, पकड़ा गया आतंकी टर्की में IS में शामिल हुआ था और यहां से ही उसने सुसाइड बॉम्बर की ट्रेनिंग ली थी। उसे IS में आत्मघाती हमलावर के तौर पर भर्ती किया गया था। वह आतंकी संगठन से टेलीग्राम के जरिए जुड़ा हुआ था।  जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने पहले आतंकी की पहचान की थी। उसके बाद FSB ने उसे अपनी हिरासत में लिया।

नेता को उड़ाने की साजिश
रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, FSB ने बताया कि पहले आतंकी संगठन ने उसे रूस भेजा था और इसके बाद यहां से उसकी भारत जाने की प्लानिंग थी। भारत में उसे भाजपा के किसी बड़े नेता को मारना था। हालांकि, वह किस नेता पर हमला करने वाला था, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

रूस में IS पर है प्रतिबंध
गौरतलब है कि रूस में इस्लामिक स्टेट को एक आतंकी संगठन के रूप में घोषित किया गया है। यही कारण है कि रूस की सुरक्षा एजेंसियां IS विचारधारा को प्रचारित करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखती है। इतना ही नहीं सभी सुरक्षा एजेंसियों की नजर साइबर स्पेस पर भी रहती हैं। गौरतलब है कि रूस में इस्लामिक स्टेट को एक आतंकी संगठन के रूप में घोषित किया गया है। यही कारण है कि रूस की सुरक्षा एजेंसियां IS विचारधारा को प्रचारित करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखती है। इतना ही नहीं सभी सुरक्षा एजेंसियों की नजर साइबर स्पेस पर भी रहती हैं। 

यह भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध के मास्टरमाइंड एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की मौत, कार विस्फोट में गई जान


संबंधित समाचार