होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस कंपनी का 17 नवंबर को खुलेगा IPO, 800 करोड़ से अधिक का रखा लक्ष्य

इस कंपनी का 17 नवंबर को खुलेगा IPO, 800 करोड़ से अधिक का रखा लक्ष्य

 

गो फैशन (इंडिया) की 800 करोड़ रुपये की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए 17 नवंबर को खुलेगा। गो फैशन इंडिया का वुमेन वीयर ब्रांड गो कलर्स बाजार में उपलब्ध है। इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 22 नवंबर को बंद होगा। यह जानकारी रेड हीरिंग प्रोस्पैक्टस के मुताबिक है।

आईपीओ में कुल 125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। ड्राफ्ट रेड हीरिंग प्रोस्पेक्टस में दिखा कि इसके साथ प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,878,389 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है। ऑफर फॉर सेल के तहत, PKS फैमिली ट्रस्ट और VKS फैमिली ट्रस्ट प्रत्येक 7.45 लाख इक्विटी शेयरों को ऑफलोड करेंगे।
कौन कितने शेयरों को बेचेगा?

इसके अलावा Sequoia कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेंट्स 74.98 लाख तक शेयरों को बेचेगा। इसके साथ इंडिया एडवांटेज फंड S4 . 33.11 लाख शेयरों तक को बेचेगा और डायनेमिक इंडिया फंड S4 यूएस. 5.76 लाख तक के शेयरों की बिक्री करेगा।

वर्तमान में, PKS फैमिली और VKS फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी में प्रत्येक 28।74 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा Sequoia कैपिटल की 28।73 फीसदी, इंडिया एडवांटेज फंड की 12.69 फीसदी और डायनेमिक इंडिया फंड की कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है। मार्केट स्रोतों के मुताबिक, आईपीओ के 800 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- जानें क्या है Paytm IPO और कैसे लगाएं पैसे ? घर बैठे करें निवेश


संबंधित समाचार