IPL 2025 : KKR VS SRH का मुकाबला आज शाम 7:30 से खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों के फैंस उत्साहित है। बता दें की पिछले मुकाबले में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। और इस बार कोलकाता जीत के साथ क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी। वहीं SRH का प्रदर्शन भी पिछले मुकाबले में बेहतर रहा है। जिसको लेकर SRH भी अपने विजयरथ को आगे लेकर जाना चाहेगी।
इडेन गार्डन में खेला जाएगा मुकाबला
इस ग्राउंड के पिच को देखें तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है। यहां बड़े स्कोर भी बनते हुए देखे गए हैं। आउटफील्ड तेज रहती है। अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। वहीं स्पिनर्स को भी ईडन गार्डन्स में काफी मदद मिलती है।इस लिहाज से कुछ भी कयास लगाना नियम के विरूद्ध होगा। अब मुकाबला होने के बाद ही साफ हो पायेगा की किसकी जीत और किसकी हार हुई है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जीशान अंसारी, एडम जम्पा।