IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है, ऐसे में आए दिन नई-नई खबरें देखने को मिलती है। अब विराट कोहली का रिंकू सिंह को अपना बैट गिफ्ट किए जानें की खबरें सुर्खियों में चल रही हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज हैं तो रिंकू सिंह (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से आते हैं।
गौरतलब है कि 29 मार्च को KKR और RCB के बीच आईपीएल (IPL) 2024 का 10वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें केकेआर (KKR) ने आरसीबी (RCB) को 7 विकेट से धूल चटाई। होम ग्राउंड में करारी हार के बावजूद विराट कोहली ने KKR के युवा खिलाड़ी को अपना बैट गिफ्ट किया। ऐसा करके विराट कोहली ने अपने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है।
The bond we love to see! 💜❤️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 30, 2024
📸: @RCBTweets pic.twitter.com/LacYaiSVPd
विराट और गोतम गंभीर के गले शिकवे दूर
इस मैच की खास बात ये रही कि जहां एक तरफ विराट कोहली ने रिंकू सिंह को अपना बैट गिफ्ट किया तो वहीं दूसरी तरफ विराट और गोतम गंभीर का गले गलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लंबे समय से चली आ रहे गले शिकवे का अंत केकेआर और आरसीबी के मैच में हो गया।
Joteyali jote joteyali…
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 29, 2024
pic.twitter.com/5qpF8CLQSs
मैच में ब्रेक के दौरान गंभीर और विराट एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों के बीच में कुछ बातचीत भी हुई, जिसके बाद गंभीर-कोहली के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दी। दोनों खिलाड़ियों की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल 2023 में तीखी नोकझोंक हुई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा था।
देखें वीडियो-