होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL 2022 : कमेंटेटर्स को कितनी मिलती है फीस, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री समेत ये होंगे मालामाल 

IPL 2022 : कमेंटेटर्स को कितनी मिलती है फीस, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री समेत ये होंगे मालामाल 

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज़ होने वाला है। 26 मार्च को मुंबई (Mumbai) के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान (Wankhede Ground) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला है। इस बार कुल 80 कॉमेंटेटर (Commentator) की टीम तैयार की गई है। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी, जिससे कमेंटेटर्स (Commentator) भी मालामाल होंगे। 

इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कमेंट्री करने वालों की लिस्ट में दिग्गजों के नाम हैं। जिसमें हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान जैसे नाम इस बार आईपीएल की कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। 

sportingfree.com के मुताबिक, आईपीएल में कमेंट्री करने वाले स्टार्स को करोड़ों में फीस मिलती है। इसमें इंग्लिश कमेंट्री टीम सबसे ज्यादा पैसे लेती है, क्योंकि वह वर्ल्ड फीड का हिस्सा है। आईपीएल के पूरे सीजन की इन सभी की फीस करीब 1.9 करोड़ से 4 करोड़ रुपये तक होती है। 

हर्षा भोगले, इयान बिशप, सुनील गावस्कर, केविन पीटरसन, माइकल स्लेटर, साइमन डुल, डैनी मॉरिसन जैसे बड़े कमेंटेटर्स को पांच लाख डॉलर्स तक फीस मिल रही है। ये सभी अंग्रेज़ी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। 

वहीं, अगर बात करें हिन्दी कमेंट्री की तो इसमें भी कई बड़े नाम शामिल हैं। जिनकी फीस भी 70 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक होती है। इसमें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख डॉलर की फीस है, यानी ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा। 

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के अलावा इरफान पठान (Irfan Pathan), गौतम गंभीर (Gutam Gambhir) जैसे हिन्दी कमेंटेर्स (Hindi Commentors) की फीस भी दो लाख डॉलर से ज्यादा ही है। रिपोर्ट्स में इन बातों का दावा किया गया है। इस बार आईपीएल में सुरेश रैना और रवि शास्त्री भी हिन्दी कमेंट्री टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में सबके साथ इन दो बड़े नामों पर भी पैसों की बरसात होने वाली है। इस बार के आईपीएल सीजन में सुरेश रैना किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिसके कारण वह कमेंट्री में अपने हाथ आज़मा रहे हैं। जबकि रवि शास्त्री 6 साल बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर IPL 2022 पर मंडराया संकट, जानिए वजह


संबंधित समाचार