होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशन पर मिलेंगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट, जानें कितना है दाम

दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशन पर मिलेंगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट, जानें कितना है दाम

 

अगर आप भी 14 नवंबर से शुरू हुए इंड‍िया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) में जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, इस बार ट्रेड फेयर के ट‍िकट आप द‍िल्‍ली मेट्रो के 55 स्‍टेशनों से खरीद सकते हैं। इस बारे में डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से जानकारी भी दी गई है।

मेले के लिए ऑनलाइन QR Code बेस्‍ड टिकट दिल्ली मेट्रो ऐप पर पहले से ही उपलब्ध हैं। दिल्ली मेट्रो गुरुवार से भारत मंडपम परिसर में पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बेच रही है। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया क‍ि 14 नवंबर से आईआईटीएफ टिकटें 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्‍टमर सर्व‍िस / टिकट काउंटर पर मेले के अंतिम दिन 27 नवंबर तक अलग-अलग कैटेगरी / दिनों के लिए लागू दर के अनुसार बेची जाएंगी।

जिन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री की जाएगी, उनमें रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला शामिल है। इसके अलावा यलो लाइन के समयपुर बादली, आजादपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम स्टेशन पर और ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस और बाराखंबा रोड स्टेशन पर भी ट्रेड फेयर के टिकट मिलेंगे।

वहीं, 14 से 18 नवंबर तक ब‍िजनेस व‍िज‍िटर के लिए टिकट की कीमत अडल्‍ट के लिए 500 रुपये होगी। इसके बाद 15 से 17 नवंबर तक बच्चों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये रहेगी। बच्चों की टिकट 14 और 18 नवंबर को 150 रुपये होगी। बता दें कि इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में हो रहा है। 

 


संबंधित समाचार