INDVSAUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं। उधर, ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी स्टीव स्मिथ के अगुवाई में खेल रही है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
जानें प्लेइंग इलेवेन---
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबोट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.
LIVE UPDATE:
17 Mar 2023 20:14 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय टीम के 150 रन हुए पुरे, जीत लिए अब केवल 39 रन की जरूरत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. ब्लू टीम को आखिरी 90 गेंदों पर जीत के लिए 39 रन की जरूरत है.
17 Mar 2023 20:12 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: केएल राहुल ने वनडे करियर का जड़ा 13वां अर्द्धशतक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: केएल राहुल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 13वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह टीम के लिए 73 गेंद में 50 रन बनाकर मैदान में डटें हुए हैं.
17 Mar 2023 19:57 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: केएल राहुल 13वें अर्द्धशतक के करीब, 6 रन की और दरकार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने टीम के लिए अबतक 66 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके निकले हैं. राहुल अगर छह रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह अपने करियर का 13वां अर्द्धशतक पूरा कर लेंगे.
17 Mar 2023 19:48 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: केएल राहुल बने टीम की उम्मीद, भारत 122/5 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने कुल 62 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 41 रन निकले हैं. टीम का स्कोर 30 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन है.
17 Mar 2023 19:21 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारत के 100 रन हुए पुरे, अभी भी मंजिल काफी दूर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. ब्लू टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचने में 24.4 ओवरों का सामना करना पड़ा है. इस बीच टीम को पांच बड़े झटके भी लगे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 89 रन की दरकार है.
17 Mar 2023 19:09 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: केएल राहुल बनें उम्मीद की किरण, टीम इंडिया की स्थिति नाजुक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: केएल राहुल भारतीय टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने अबतक कुल 43 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार बेहतरीन चौके निकले हैं. टीम का स्कोर 22 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 88 रन है.
17 Mar 2023 18:59 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: कैप्टन पंड्या भी हुए आउट, आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम को पांचवां झटका कैप्टन हार्दिक पंड्या के रूप में लगा है. पंड्या 31 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 25 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का दूसरा शिकार बने हैं. टीम इंडिया का स्कोर 19.2 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 83 रन है.
17 Mar 2023 18:36 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय टीम के 15 ओवर समाप्त, राहुल और पंड्या पारी संवारने में जुटे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय बल्लेबाजी पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 15 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं. टीम के लिए केएल राहुल (18) और कैप्टन हार्दिक पंड्या (16) क्रीज पर मौजूद हैं.
17 Mar 2023 18:23 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय टीम के 50 रन हुए पुरे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम ने अपने शुरूआती 50 रन पुरे कर लिए हैं. ब्लू टीम को इस आंकड़े तक पहुंचने में 12.4 ओवरों का सामना करना पड़ा है. इस बीच उन्होंने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवाए हैं.
17 Mar 2023 18:13 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मिशेल मार्श को मिली तीसरी सफलता, शुभमन गिल हुए आउट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: मिशेल स्टार्क को तीसरी सफलता मिल गई है. इस बार उन्होंने भारतीय टीम के दुसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. गिल पारी का आगाज करते हुए 31 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर लाबुशेन के हाथों लपके गए हैं.
17 Mar 2023 18:05 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त, टीम इंडिया ने बनाए 33/3 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय बल्लेबाजी पारी के शुरुआती 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान अपने तीन बड़े विकेट खोते हुए 33 रन बनाए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में शुभमन गिल (19) और केएल राहुल (05) क्रीज पर मौजूद हैं.
17 Mar 2023 17:53 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय टीम की स्थिति नाजुक, शुरूआती 7 ओवरों में बनाए 29 रन, 3 झटके भी लगे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: वानखेड़े में लगातार झटकों से भारतीय टीम की स्थिति नाजुक है. ब्लू टीम ने सात ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए हैं. इस बीच टीम को तीन बड़े झटके भी लगे हैं. भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
17 Mar 2023 17:43 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारतीय पारी के 5 ओवर समाप्त, टीम इंडिया 16/3
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय बल्लेबाजी पारी के पांच ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने पांच ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
17 Mar 2023 17:42 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्टार्क ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को भेजा पवेलियन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. यादव बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर मिशेल स्टार्क का दूसरा शिकार बने हैं.
17 Mar 2023 17:39 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मिशेल स्टार्क का शिकार बने विराट कोहली, भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के रूप में लगा है. कोहली पहले वनडे मुकाबले में महज चार रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने हैं.
17 Mar 2023 17:28 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट कोहली मैदान में, टीम इंडिया संकट में
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ईशान किशन के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज रूप में विराट कोहली मैदान में आए हैं. टीम का स्कोर 2.3 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर नौ रन है.
17 Mar 2023 17:25 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, किशन लौटे पवेलियन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (3) के रूप में लगा है. किशन को मार्कस स्टोइनिस ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
17 Mar 2023 17:20 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्टार्क की घातक गेंदबाजी, भारत ने पहले ओवर में बनाया 2 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने डाला. स्टार्क के इस ओवर में भारतीय सलामी जोड़ी दो रन बनाने में कामयाब रही.
17 Mar 2023 17:17 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: गिल और किशन क्रीज पर, स्टार्क के हाथ में गेंद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने शुभमन गिल के साथ ईशान किशन आए हैं. वहीं विपक्षी टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क डाल रहे हैं.
17 Mar 2023 17:05 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: शमी और सिराज का कहर, आपस में बांटे 6 विकेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारत के लिए पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जबर्दस्त लय में नजर आए. शमी ने जहां 17 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. वहीं सिराज ने भी 29 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की.
17 Mar 2023 16:34 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की पारी 188 रन पर ढेर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी. कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई. भारत के सामने 189 रन का टारगेट है.
17 Mar 2023 16:24 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका, सिराज ने एबट को भेजा पवेलियन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: मोहम्मद सिराज ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई. सिराज की गेंद पर शुभमन गिल ने सीन एबट का शानदार कैच लपका. ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज इस समय मेहमान टीम पर हावी हैं.
17 Mar 2023 16:20 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे, स्कोर 188/8
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन के कुल स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. इस समय भारतीय गेंदबाज कंगारू बैटर पर हावी हैं. मिचेल स्टार्क का साथ देने आए हैं सीन एबट.
17 Mar 2023 16:13 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका, स्कोर 184/7
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: मोहम्मद शमी ने अपना तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस के रूप में किया. शमी ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोइनिस को 5 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए हैं.
17 Mar 2023 16:04 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, ग्रीन आउट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: कैमरन ग्रीन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. शमी ने भारत को छठी सफलता दिलाई. ग्रीन को 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने क्लीन बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं.
17 Mar 2023 15:49 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, इंग्लिस 26 रन बनाकर आउट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: मोहम्मद शमी ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. शमी ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश इंग्लिस को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 169 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं.
17 Mar 2023 15:27 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, लैबुशेन आउट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ककर मार्नस लैबुशेन की पारी का अंत किया. कुलदीप की गेंद पर लैबुशेन को जडेजा ने कैच किया. लैबुशेन ने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं.
17 Mar 2023 15:14 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जडेजा ने मार्श को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129/3
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: रवींद्र जडेजा ने मिचेल मार्श को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. मार्श 65 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं.
17 Mar 2023 15:03 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मिशेल मार्श की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ओपनिंग बैटर मिशेल मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अगली ही गेंद पर स्वीप के साथ उन्होंने पीछे चौका लगाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं. 18 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 111 रन है. मार्श का साथ दूसरे छोर पर मार्नस लैबुशेन निभा रहे हैं. वो 10 गेंदों पर नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.
17 Mar 2023 14:51 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: अर्धशतक की राह पर मिशेल मार्श
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: कंगारू टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. इसके बावजूद मिशेल मार्श का आतिशी अंदाज जारी है. शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद मार्श ने रफ्तार पकड़ ली है. वो 41 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो अपने अर्धशतक से महज चार रन दूर हैं.
17 Mar 2023 14:41 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को किया चलता, भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: शार्दुल ठाकुर के ओवर में जीवनदान मिलने के बाद स्टीव स्मिथ ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए. अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने उन्हें विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया. स्मिथ 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए.
17 Mar 2023 14:37 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्टीव स्मिथ को मिला जीवनदान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्टीव स्मिथ को एक बड़ा जीवनदान मिला. गेंद पैरों पर जाकर लगी थी और ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. स्मिथ ने डीआरएस के माध्यम से तीसरे अंपायर की मदद ली. जिसके बाद पता चला कि गेंद का कुछ हिस्सा पहले बैट पर लगा था. इस तरह उन्हें नॉटआउट करार दिया गया.
17 Mar 2023 14:18 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए. हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. स्मिथ और मिचेल मार्श इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को दूसरे विकेट की तलाश है.
17 Mar 2023 13:58 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मार्श- स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर, 5 ओवर में स्कोर 29/1
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ट्रेविस हेड का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने में मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की जोड़ी जुटी हुई है. शुरुआती 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. मार्श 13 और स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
17 Mar 2023 13:42 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका, हेड 5 रन बनाकर आउट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. सिराज ने ओपनर ट्रेविस हेड को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया.
17 Mar 2023 13:33 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, हेड- मार्श की जोड़ी मोर्चे पर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श करने आए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
17 Mar 2023 13:15 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: एलेक्स कैरी पहले वनडे से बाहर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया को वनडे से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी बीमार होने की वजह से स्वदेश लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबोट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.
17 Mar 2023 13:11 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: भारतीय प्लेइंग इलेवन में 4 पेसर शामिल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:– शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
17 Mar 2023 13:03 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: भारत ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंड्या ने कहा कि दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाइएगी इसलिए वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.