देश का राजधानी दिल्ली सहित इससे सटे इलकों में आज गुरूवार के दिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने अपने सीएनजी (CNG) गैस रिफ्यूलिंग स्टेशनों पर गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। IGL ने गैस की कीमतों में 1 रूपए की बढ़ोतरी की है। अब से लोगों को अब पूरा सिलेंडर भरवाने में 8 रूपए तक खर्चने पड़ सकते हैं।
हालांकि, रेवाड़ी में CNG के दामों मे 1 रुपये की कमी की गई है। जो पहले 82.20 रुपये प्रति किलो था और अब 81.20 रुपये प्रति किलो है। बता दें जैसे ही गैस की कीमतें ऊपर की ओर बढ़ती हैं, परिवहन और दैनिक वस्तुओं सहित विभिन्न क्षेत्रों पर इसका संभावित प्रभाव स्पष्ट हो जाता है।
दिल्ली NCR 75.59 प्रति किग्रा
नोएड़ा 81.20 प्रति किग्रा
गाजियाबाद 80.20 प्रति किग्रा
मेरठ 81.58 प्रति किग्रा
मुजफ्फरनगर 81.58 प्रति किग्रा
गुरूग्राम 82.62
रेवाड़ी 81.20
हापुड़ 80.20 प्रति किग्रा
अजमेर 84.44 प्रति किग्रा