भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा ICC वनडे विश्व कप के अपने लगातार 9 मैच को जीत कर अपना विजय अभियान जारी रखा। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स (NED) के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी चुनी। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत पर भारत ने 4 विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा। दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रन से स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
साथ ही टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Shrama) ने एक-एक विकेट झटका। इस मैच में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी का मौका मिला। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कुल दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को इस विश्व कप के मैच में पहली बार एक भी सफलात नहीं मिली।