होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

India: सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी कंपनी रिपल का ऐड

India: सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी कंपनी रिपल का ऐड

 

 Supreme Court You Tube Channel Hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। SC के चैनल पर अमेरिकी कंपनी रिपल का विज्ञापन दिखाई दे रहा है। उस वीडियों के नीचे लिखा है, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन’। बता दें कि XRP क्रिप्टोकरेंसी यूएस-बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स ने डेवलेप किया है।

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया और 'ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन' शीर्षक वाला एक ब्लैंक वीडियो चैनल पर लाइव कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि इस यूट्यूब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम होती है। यूट्यूब चैनल से पुरानी वीडियो गायब हो गई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले की सुनवाई का लाइव स्ट्रीमिंग किया था। मगर ये वीडियो भी चैनल पर से गायब है और बाकी वीडियो भी।

फिलहाल चैनल को हैक किसने किया और कहां से किया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इसकी जांच की जा रही है।

 


संबंधित समाचार