होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'भविष्य के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी...' नीतीश रेड्डी के चयन पर सवाल उठाने वाले गावस्कर ने लिया यू-टर्न

'भविष्य के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी...' नीतीश रेड्डी के चयन पर सवाल उठाने वाले गावस्कर ने लिया यू-टर्न

 

IND vs AUS Test Series: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए नीतीश रेड्डी को लेकर सवाल उठाए थे। लेकिन अब नीतीश के पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर सुनील गावस्कर ने यू-टर्न लेते हुए ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है। चलिए जनता हैं रेड्डी को लेकर क्या कुछ बोले गावस्कर?

नीतीश रेड्डी के फैन हुए सुनील गावस्क

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखते हुए कहा,  "यह दो शतक शानदार थे, और 200 से ज्यादा की शुरुआती साझेदारी भी अच्छी थी, लेकिन सबसे अकर्मक पारी नितीश रेड्डी की रही। उन्होंने यह समझा कि क्या जरूरी है, और उन्होंने साबित कर दिया कि वह अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे। पहली पारी में भी, उन्होंने स्कोर बनाने के मौके अच्छे से पहचाने और टॉप स्कोरर के रूप में समाप्त हुए। उनकी गेंदबाजी भी असरदार रही और उनकी फील्डिंग भी अच्छी थी। वह भविष्य के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में संकटमोचन बने रेड्डी 

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में नितीश मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उतरे, इस दौरान उनके बल्ले से 59 गेंदों में 41 रनों की पारी निकली। जिसके चलते भारत पहली पारी में 150 रन बनाकर में सफल रहा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते भारत को 46 रन की बढ़त मिल गई। 

ऐसी रही IND vs AUS 1st Test की दूसरी पारी

गौरतलब है की पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर  487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में भारत की तरफ से 534 रन का लक्ष्य मिला। इस पारी में नितीश ने नाबाद 38(27) रन की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रन ही बना सकी और यह मैच 295 रन से हार गई।


संबंधित समाचार