होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जूलरी कलेक्शन में शामिल करें ये इयररिंग्स, मिलेगा ट्रेंडी और फैशनेबल लुक

जूलरी कलेक्शन में शामिल करें ये इयररिंग्स, मिलेगा ट्रेंडी और फैशनेबल लुक

 

Jewelery Collection: जब बात जूलरी कलेक्शन की आती है तो उसमें महिलाओं के इयररिंग्स भी शामिल होते है क्योंकि इयररिंग्स महिलाओं के लुक में चार- चांद जोड़ने का काम करता है। फिर चाहे बड़े-बड़े रंग बिरंगे झमुके हों या फिर टैसल इयररिंग्स। वहीं टैसल्स इयररिंग्स की खास बात यह है कि आप इसे इंडियन और वेस्टर्न वियर दोनों के साथ ही स्टाइल कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप अगली बार शॉपिंग पर जाएं तो इन इयररिंग्स को खरीदना न भूलें...

इन इयररिंग्स को शामिल करना न भूलें 

सिल्वर इयररिंग्स

आजकल सिल्वर मैटीरियल और सिल्वर कलर की जूलरी खासकर इयररिंग्स भी काफी ट्रेंड करती है। आपको मार्किट में इस तरह की जूलरी आसानी से मिल जाएगी। आपके पसंदीदा स्टार भी इन्हें कैरी करना नहीं भूलते है। सिल्वर इयररिंग्स की खास बात यह है कि यह दिखने में बिल्कुल चांदी जैसी लगती है।

लटकने वाली लंबी इयररिंग्स
आजकल आपने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को देखा होगा कि उनके कानों में लंबी-लंबी लटकने वाली इयररिंग्स होती है। इन्हें खासकर कॉलेज के बच्चे पहनना पसंद करते है। इन्हें ही टैसल वाली इयररिंग्स कहते हैं। यह इयररिंग्स बहुत अच्छा लुक देती है। 

हैंगिंग इयररिंग्स

आपको हैंगिंग इयररिंग्स का ट्रेंड भी काफी देखने को मिल जाएगा। इस प्रकार की इयररिंग्स भी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। चाहे तो आप इन्हें ट्रडिशनल सलवार सूट या लहंगे के साथ भी कैरी कर सकते है। यह इयररिंग्स पूरे कान को अच्छी तरह से कवर करती हैं। 

लेयर्ड झुमका
आपने लोगों को झुमके पहने हुए तो खूब देखा होगा वहीं आजकल लेयर्ड झुमको का खूब ट्रेंड है। लेयर्ड झुमके दिखने में काफी सुंदर  दिखती हैं। इन्हें आप चाहें तो किसी लहंगे या स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं।


संबंधित समाचार