आज यानी दो सितंबर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पार्टी के सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति और वर्ग को शामिल करने की अपील की है।
सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने कहा, ''आज से प्रारंभ हो रहा भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान व्यक्ति को राष्ट्र प्रथम की भावना, जनसेवा के संकल्प, अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ जोड़ने का आंदोलन है।''
''ध्यान रहे, कोई घर, कोई वर्ग छूटने न पाए''
पोस्ट में मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "आइए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदत्त ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र को आत्मसात कर भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से इस राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाएं।" उन्होंने कहा, "ध्यान रहे, कोई घर, कोई व्यक्ति, कोई वर्ग छूटने न पाए।"
आज से प्रारंभ हो रहा भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान व्यक्ति को Nation First की भावना, जनसेवा के संकल्प, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के विजन के साथ जोड़ने का आंदोलन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2024
आइए, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा प्रदत्त 'सबका साथ, सबका… pic.twitter.com/FO0J6c2IN9