उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले की सदर कोतवाली के रामापुर (Ramapur) में रविवार की रात करीब नौ बजे विधायक लिखी की काली स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया। दोनों भाई एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इस बीच दोनों की मौत हो गई।
इस पर एएसपी अरुण कुमार सिंह (SSP Arun Kumar Singh) ने बताया कि गाड़ी सदर विधायक योगेश वर्मा की है। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी ने बताया कि खीरी थानाक्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी रवि (22) अपने बड़े भाई सुमित (28) के साथ रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव महमदपुर (Mehmadpur) में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
रामापुर में ही दोनों भाइयों ने बाइक में पेट्रोल (Petrol) भरवाया था। इसके बाद दोनों भाई जैसे ही सड़क पर पहुंचे, तभी एक काली स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कोर्पियो से दुर्घटना होने की जानकारी मिली है, जिस पर विधायक लिखा हुआ है। ये गाड़ी सदर विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। गाड़ी के ड्राइवर और चालक को मौके पर कब्जे में लिया गया है। मृतक के परिजन से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस पर एसपी लखीमपुर खीरी संजीव (SP Lakhimpur Kheri Sanjeev) ने बताया कि बहराइच हाईवे (Bahraich Highway) पर कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। वाहन सदर विधायक योगेश वर्मा का है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- अमेठी: ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र सहित छह की मौत