Imran Khan In No Fly List : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क से बाहर जाने पर रोक लगाए जाने लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा की उनकी कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में उनकी संपत्ति है और न ही कोई कारोबार है।
इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैं ईसीएल में अपना नाम डालने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय है और न ही देश के बाहर कोई बैंक खाता है। अगर या कभी मुझे छुट्टी पर जाने का अवसर मिला, तो मैं दुनिया में अपनी पसंदीदा जगह उत्तरी पहाड़ियों पर जाना चाहूंगा।"
I want to thank the government for putting my name on the ECL as I have no plans to travel abroad, because I neither have any properties or businesses abroad nor even a bank account outside the country.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 26, 2023
If and when I do get an opportunity for a holiday, it will be in our…
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य नेताओं समेत कम से कम 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।