
Gurugram Kingdom of Dreams: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-29 में किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स में गुरुवार आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। करीब छह दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किंगडम ऑफ ड्रीम्स कई सालों से बंद पड़ा है। इस बंद इमारत में रखे फर्नीचर और सामान में आग लगी है। एक समय में किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स शहर की शान हुआ करता था। अब यह देखना होगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है।
फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक पहले आग कल्चर गैलरी में लगी फिर फैलती चली गई। यह गुरुग्राम की एक बड़ी टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इसमें ओपेरा थियेटर भी है।
आपको बता दें कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन गुरुग्राम के सेक्टर-29 में साल 2010 में हुआ था। यह गुरुग्राम की एक बड़ी टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इसमें ओपेरा थियेटर भी है। इसमें थीम पार्क भी है, जो 6 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है। यहां पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ तरह-तरह के फूड भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- Holika Dahan की रात इस तरह करें हनुमान जी की पूजा, घर से दूर होंगी सभी परेशानियां!