होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Home and Ayurvedic Remedies: सर्दियों में फटे होंठों के लिए अपनाएं ये नुस्खे, आएंगे बड़े काम

Home and Ayurvedic Remedies: सर्दियों में फटे होंठों के लिए अपनाएं ये नुस्खे, आएंगे बड़े काम

 

 

Lip Care Tips: सर्दियों में होंठ फटने की समस्या हर दूसरे इंसान को होती है, कहने में और सुनने में तो यह समस्या बड़ी आम सी लगती है लेकिन होंठ फटने से ना केवल व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि उसके चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है।

कभी-कभार तो यह दिक्कत धीरे-धीरे इतनी बढ़ जाती है कि होंठ से खून निकलना लगता है जिससे खाना खाने में काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं होंठ फटने पर मुंह तक खोलने में दिक्कत होती है और होंठ काभी बद्दे लगते हैं और दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी हर सर्दी इस समस्या का सामना करते है तो चलिए इससे निपटने के कुछ सुझाव आज हम आपके लिए  लेकर आए हैं।

फटे होंठ की परेशानी को दूर करने के उपाय (Chapped Lips Home Remedies) 

- नारियल तेल: सर्दी के शुरुआत में चलने वाली ठंडी हवा से होंठ फटना आम है। इससे निजात पाने के लिए आप नारियल का तेल लगा सकते हैं। इसको आप रात को सोने से पहले से लेकर दिन 2 से 3 बार लगा सकते हैं। ऐसा करने से फटे होंठ की परेशानी दूर होगी, साथ ही इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी।

- शहद: शहद का इस्तेमाल भी फटे होंठों के लिए किया जा सकता है. दरअसल, शहद होंठो के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं। जो सूखे और फटे होठों से राहत दिलाते हैं। साथ ही होठों में इन्फेक्शन का खतरा भी कम करते हैं। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स होठों की सुंदरता भी बढ़ाते हैं।

- हल्दी: अगर आपके होंठ इतने फट रहें हैं कि उनमें से खून आने लगा है, तो 2 चुटकी हल्दी को चौथाई चम्मच दूध में मिलाकर होठों पर लगाएं। रोज़ाना रात को सोने से पहले ऐसा करें। अगर आप कच्ची हल्दी को पीसकर इस्तेमाल करते हैं तो और भी जल्दी आराम मिलेगा।

- नाभि में लगाए तेल: फटे होंठों से राहत पाने के लिए आप अपनी नाभि में सरसों का तेल भी लगा सकते हैं। दरअसल अपकी स्किन आपके पेट से जुड़ी होती है इसलिए इसका सीधा असर त्वचा पर देखने को मिलता है। आयुर्वेद के अनुसार नाभि में तेल लगाने से त्वचा पर गहरा असर होता है और ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से लड़ने में मदद करता है।


संबंधित समाचार