होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिसार : 'पुष्पा' अंदाज में कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, गिरफ्तार

हिसार : 'पुष्पा' अंदाज में कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, गिरफ्तार

 

कुछ दिन पहले रिलीज हुई साउथ इंडियन मूवी पुष्पा: द राईज (Pushpa The Rise) में लाल चंदन की तस्करी जैसे अहम मुद्दे को सामने लाया गया था। इस फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी और इसका डायलॉग 'पुष्पा, मैं झुकेगा नहीं' भी जमकर वायरल हुआ था। फिल्म में लाल चंदन (red sandalwood) की तस्करी करने वाला पुष्पाराज पुलिस को अलग-अलग तरह से खूब चकमा देता है लेकिन हिसार (Hisar) के पुष्पाराज को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया।

बता दें कि हिसार सीआईए टीम (Hisar CIA Team) ने मंगाली जाटान गांव से एक कैंटर से काफी बड़ी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ियां बरामद की हैं। इन लकड़ियों को कैंटर के अंदर घरेलू सामान के नीचे छिपाया गया था। बरामद की गई लकड़ियों का वजन करीब 1513 किलोग्राम है। ये लकड़ियां चंदन के मणके बनाने में इस्तेमाल की जाती हैं। पहले भी काफी मात्रा में यहां से चंदन की लकड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं। इस मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने चालक धर्मबीर के खिलाफ चोरी करने, षड्यंत्र रचने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

मामले में सीआईए टीम के एएसआई मांगेराम ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि मंगाली जाटान गांव में रहने वाला एक शख्स कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियां लेकर उनकी तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और कैंटर की तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम ने कैंटर को अंदर घरेलू सामान के नीचे प्लास्टिक के डिब्बों में लाल चंदन की लकड़ियां मिलीं। लकड़ियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में रखा गया था और उनका वजन 1513 किलोग्राम मापा गया है। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। मामले में आजाद नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से लकड़ियों को लेकर आया था और इस काम में कौन कौन शामिल है।

 

यह भी पढ़ें- श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया भक्ति गीत


संबंधित समाचार