CM Nayab Saini: नई दिल्ली में मंगलवार को सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में हरियाणा भवन में अमेरिकी व्यापार एंव विकास एजेंसी USTDA और हरियाणा एयरपोर्ट विकास निगम के बीच समझौता ज्ञापन MOU साइन हुआ।
यह समझौता हिसार हवाई अड्डे पर संचालन, एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर और विश्व बंदरगाह कार्गो लॉजिस्टिक्स हब, ओवरहालिंग (MOU) की सुविधा आदि विकास परियोजनाओं की तैयारी और क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सहायता हेतु किया गया है।
इस MOU के साइन होने से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इतना ही नहीं US के साथ यह साझेदारी बुनियादी ढांचे में भारत की रणनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। MOU साइन कार्यक्रम में आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली, श्री डी सुरेश, नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव श्री श्यामल मिश्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली, यूएस दूतावास के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
आज भारत में US एंबेसडर एरिक गार्सेटी जी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भेंट हुई।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 10, 2024
इस अवसर पर हरियाणा में कार्गो क्षमता बढ़ाने और नौकरियों के अवसर बढ़ाने के लिए USTDA और हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन हुआ।
अमेरिका 1.25 मिलियन डॉलर का इनवेस्टमेंट… pic.twitter.com/6vuA1amBZp
औद्योगिक गतिविधियां होगी शुरु
MOU साइन होने से हरियाणा में औद्योगिक गतिविधियों की शुरूआत होगी। BJP की केंद्र और राज्य सरकार की हरियाणा में औद्योगिक गतिविधियों की शुरूआत के लिए हिसार एयरपोर्ट से सटी 1605 एकड़ जमीन पर एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना है। प्रदेश सरकार का कहना है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
गौरतलब है कि हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच पहले ही MOU साइन हो चुका है। वहीं खबरों के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट को इसी महीने हवाई यात्रा को ऑपरेशनल करने का लाइसेंस मिल सकता है, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी है।
हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के लिए उड़ानें
हिसार एयरपोर्ट से एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें भरेगी। एयरपोर्ट को ऑपरेशनल बीते अगस्त महीने में किया जाना था लेकिन विधानसभा चुनावों से पहले आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़ें- CM Sukhu के कार्यकाल का 2 साल पूरा, 6 नई योजनाओं का होगा शुभारंभ,जश्न में नहीं आयेंगे राहुल-प्रियंका