Gautam Adani on Hindenburg Report:अडानी ग्रुप की एजीएम के तहत अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) 2023 में गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग पर जमकर दावा बोला। उन्होंने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को झूठा औप फरेब बताते हुए कहा कि शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित थी। यह रिपोर्ट जान-बूझकर हमें नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई
SC panel report helped rebuild confidence in group: Gautam Adani on “malicious” Hindenburg allegations
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/x7ayra3hn2#GautamAdani #Adani #AdaniGroup #HindenburgResearch #adaniagm pic.twitter.com/RjartzPxye
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग के हमले से छह महीने बाद हमला करते हुए कहा कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी कर दी थी। इसकी वजह से अडानी समूह को बहुत नुकसान हुआ और इसे भारी-भरकम घाटे का सामना करना पड़ा। हमारे ऊपर गलत और बेबुनियाद आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट गलत जानकारी और बेबुनियाद आरोपों का मेलजोल है। उनमें से अधिकांश 2004 से 2015 के बीच के हैं।
दरअसल, अडानी समूह की एजीएम के तहत अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) 2023 में गौतम अडानी शेयरधारकों और कंपनियों के अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिंडनबर्ग के हमले के पीछे की असली वजह बताई। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बारे में उन्होंने खुलकर बातें की और कहा कि हिंडनबर्ग ने हमारे खिलाफ गलत रिपोर्ट जारी की जिसमें हम पर झूठे आरोप लगाए। हमें चोट पहुंचाने की कोशिश की। अडानी समूह के खिलाफ निगेटिव माहौल बनाने की कोशिश की।
Gautam Adani calls the Hindenburg report as a mix of distorted facts and refuted claims, crafted to tarnish their reputation.#gautamadani #AdaniGroup #HindenburgReport pic.twitter.com/j6uaxSc5mK
— Business Standard (@bsindia) July 18, 2023
गौतम अडानी ने कहा कि शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपने फायदे के लिए हमारे खिलाफ गलत रिपोर्ट निकाली और इसकी टाइमिंग जानबूझकर वही रखी गई थी, जब अडानी का FPO जारी किया गया था। हमने अपने निवेशकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए FPO यानी फॉलोऑन पब्लिक ऑफर को वापस ले लिया, ताकि उन्हें इसका नुकसान न झेलना पड़े।