हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग (Meteorological department) ने यलो अलर्ट (Yellow Alert)भी जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही भी ठप हो गई है।
शिमला में बारिश का दौर जारी है वहीं, पांवटा साहिब-शिलाई एनएच (Nh) सहित 80 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। कई जगहों पर भूस्खलन (landslide) होने से मार्गों को बंद कर दिया है। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, डलहौजी में वीरवार रात भर बादल बरसे है। धर्मशाला (Dharamshala) में सबसे अधिक 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
जिला सिरमौर के हेवना गांव में पहाड़ी गिरने से सड़क के निर्माण में जुटी एक एलएनटी मशीन (lnt machine) दब गई है। चालक को भी मशीन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। बारिश से 75 बिजली ट्रांसफार्मर (Power Transformer) और 35 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 5 से 7 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- चंबा: भूस्खलन भी नहीं रोक सका युवक की राह, डंडे में बाइक बांधकर पार किया पत्थरों का ढेर