सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी (ED) की तरफ से पूछताछ के बीच शिमला (Shimla) में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया है। कांग्रेस के कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार (Central Govt) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), कांग्रेस की प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंदर सुक्खू (Sukhwinder Sukhu) भी प्रदर्शन में शामिल हुए। सुक्खू ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस खूब आक्रामक मुद्रा में है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Thakur) ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मामले बना कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा की नीतियों और निर्णयों के विरोध में शिमला में ईडी के कार्यालय के समक्ष आज प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें- CM Jairam Thakur ने किया कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का शुभारंभ, जानें कब तक लगेगी निशुल्क बूस्टर डोज