होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal: ठंड और चारे की कमी के कारण सात गोवंश की मौत, तीन की हालत नाजुक

Himachal: ठंड और चारे की कमी के कारण सात गोवंश की मौत, तीन की हालत नाजुक

 

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले जोल क्षेत्र की चौकी खास पंचायत के कैंट गांव में सारांश गर्ग फाउंडेशन की गोशाला में ठंड और चारे की कमी से सात गोवंश की मौत हो गई। तीन की हालत बेहद गंभीर है। मौके पर न तो मृत पशुओं को उठाया गया है और न ही बीमार को इलाज दिया जा रहा। जानकारी के अनुसार गोशाला में मात्र एक शेड है। शेड में सर्द हवाओं से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है। न ही गोवंश को हरा चारा दिया जा रहा। मात्र मक्की के सूखे डंठल ही गोवंश को दिए जा रहे।

तापमान शून्य से नीचे होने से गोवंश ठिठुर रहा है। इसके चलते यहां दो दिन में सात गोवंश की मौत हो गई। जो गोवंश ठीक हैं, उनके लिए भी आने वाला समय खतरे से खाली नहीं। गोशाला में काम करने वाले प्रवासी विजय ने बताया कि आए दिन गोवंश की मौत हो जाती है। कई गोवंश बीमारी की हालत में आते हैं। ऊपर से खाने को नहीं मिलता। सूखे डंठल ही हैं। गोशाला के शेड में दीवारें भी नहीं हैं। जिन गोवंश की मौत हो गई, उनके शव उठ गए तो ठीक है, नहीं तो पड़े रहेंगे। बीमार गोवंश का इलाज कब होगा, उसे पता नहीं।

गोशाला के संचालक कृष्ण गोपाल ने कहा कि वह खुद बीमार हैं, इसलिए गोशाला नहीं आ पाते। उन्होंने बताया कि मृत गोवंश को उठाने के लिए जेसीबी नहीं मिल रही है। जल्द उन्हें उठाया जाएगा। गोवंश की मौत का मामला गंभीर है। निश्चित तौर पर अव्यवस्थाओं के कारण ऐसा हुआ है। निरीक्षण कर पता लगाया जाएगा कि कितने गोवंश रखने की मान्यता दी गई है और कितने रखे हैं। उन्हें कैसा चारा दिया जा रहा यह भी देखा जाएगा। उसके बाद अगल कदम उठाएंगे।-सोनू गोयल, एसडीएम, बंगाणा

यह भी पढ़ें- हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला, भगवान शिव के परिवार को वस्त्र, संभल मंदिर में शुरू हुई पूजा


संबंधित समाचार