हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को अब 1,000 रुपये की बजाय हर महीने 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। केंद्रीय सैनिक बोर्ड (Kendriya Sainik Board) ने बच्चों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में 2,000 रुपये का इजाफा किया गया है। इसकी अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। अब जल्द ही इन सभी बच्चों या इनके अभिभावकों के खातों में केंद्र सरकार की ओर से यह राशि डाल दी जाएगी। बता दें कि इस आर्थिक सहायता को प्राप्त करने वाले बच्चों की उम्र 21 साल से कम होनी चाहिए।
जबकि इस राशि को प्राप्त करने के लिए लड़की अविवाहित होनी चाहिए। लड़की की शादी होने के बाद वह इस आर्थिक सहायता की हकदार नहीं होगी। बता दें कि जो सैनिक शहीद हुए हैं या सेवानिवृत्ति के बाद उनका और उनके जीवनसाथी का देहांत हो गया है, केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने ऐसे पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए यह सुविधा शुरू की है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (रि.) मदनशील शर्मा ने इस पर कहा कि इसकी अधिसूचना मिल गई है। पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को अब 1 हजार की बजाय 3,000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर: प्रशिक्षण देकर घर लौट रहे एचपीसीए के कोच को सांप ने काटा, मौत