होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हमीरपुर और नालागढ़ सीट से निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया, अब 3 सीट पर 13 प्रत्याशी

हमीरपुर और नालागढ़ सीट से निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया, अब 3 सीट पर 13 प्रत्याशी

 

Himachal By-Election: हिमाचल में तीन सीटों नालागढ़, देहरा और हमीरपुर पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। 10 जुलाई को इन सीटों पर वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे। 

ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी बीच ताजा जानकारी के अनुसार हमीरपुर और नालागढ़ सीटों से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है। जिसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बुधवार को दी, नामांकन वापस लेने के बाद अब उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

दरअसल देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थी। इन विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया था और बाद में वे पार्टी में शामिल हो गए थे। ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी।

इन 2 सीटों से प्रत्याशियों ने नामांकिन लिया वापस
हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार के नामांकन वापस लेने के बाद अब यहा तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। BJP की तरफ से आशीष शर्मा, Congress की तरफ से पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नंद लाल शर्मा मैदान रह गए हैं।

वहीं नालागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गुरनाम सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद अब इस सीट पर पांच उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। कांग्रेस की तरफ से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी की तरफ से केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी की तरफ से किशोरी लाल शर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हरप्रीत सिंह और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि देहरा विधानसभा सीट से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है, ऐसे में यहां पर पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, बीजेपी की तरफ से होशियार सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुलेखा देवी, अरुण अंकेश स्याल और संजय शर्मा के बीच उपचुनाव की जंग होनी है।


संबंधित समाचार