Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश , भूस्खलन और बाढ़ के लोगो का जीवन अस्त - अव्यस्त हो गया हैं । अभी तक राज्य में 22 लोगो की मौत हो चुकी हैं । कई घायलो लोगो उपचार चल रहा हैं । राज्य में लापता लोगो की तलाश अभी जारी है। राज्य में अभी 100 से ज्यादा सड़के बंद हो चुकी हैं। कई जिलो के गांवो की बीजली ठप हो चुकी है।
वही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। वही राज्य में 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शिमला , कुल्लू , चंबा ,मंडी ,सोलन आदी जिलो में बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला , कुल्लू और चंबा में 31 जुलाई को बादल फटने से बाढ़ आई थी , मंडी के पधर , शिमला के रामपुर और कुल्लू के निरमंड , मलाना , सैंज गांव बाढ़ से प्रभावित हैं । बाढ़ प्रभावित गांवो में सबसे ज्यादा समेजा गांव प्रभावित हैं।
हिमाचल के पूर्व सीएम ने बाढ़ को लेकर कहा
वही हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा हैं की राज्य में आपदा समय हम सरकार के साथ है तथा उन्होने सरकार से आग्रह किया की सरकार बाढ़ प्रभावित लोगो की सहायता करे ।
बता दे कि पिछले साल भी राज्य में भायवह आपदा आई थी, जिसमें कई लोगो की मौत हुई थी। हिमाचल का बुनियादा ढ़ाचा बिगड़ गया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य की आर्थिक सहायता की थी , वही बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रो में तापमान में गिरावट दर्ज की है तथा कुछ क्षेत्रो में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। शिमला में 16.5 डिग्री , बिलासपुर में 25 डिग्री, कांग्रा में 22 डिग्री, चंबा में 23.2 डिग्री दर्ज किया गया हैं
हिमाचल प्रदेश में प्राकितक आपदा के समय थिंक द बिग एनजीओ ने शिमला के समेजा गांव के लोगो की आर्थिक मदद की हैं साथ ही राशन भी दिया हैं जिसमें आटा , चावल , दाल, तेल अन्य सामग्री शामिल है ।
यह भी पढ़ें- मुंबई में अब घर लेना होगा आसान, 2,000 से ज्यादा घरों के लिए शुरू हुई लॉटरी