Himachal School: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने आगामी 11 जुलाई तक स्कुल-कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी किए है। बीते 24 घंटों से जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, इसके चलते प्रदेश के कुल्लू जैसे जिलों में हालात काफी खराब हो गए हैं। वहीं ब्यास नदीं का जलस्तर खतरे के निशान से उपर है।
प्रदेश में गंभीर हालातों को देखते हुए प्रशासन ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सीएम सुक्खू ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की सलाह भी दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
कई जिलों में रेड अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग के बाद से ही बीते शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में आवाजाही ढप पड़ी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा,शिमला, सिरमौर समेत ऊना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज राज्य के अधिकांश जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि "भारी से बहुत भारी वर्षा का बहुत अधिक खतरा" है।
— HP Traffic, Tourist & Railways Police (@TTRHimachal) July 10, 2023
इसलिए आप अनावश्यक यात्रा से बचें l नदियों तथा भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें। कृपया स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। pic.twitter.com/fb79I2yqIm
मुख्यमंत्री सुक्खू की लोगों से अपील
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से अपील भी की है। सीएम ने भारी बारिश को देखते हुए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जल निकाय के पास न जाएं। क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है। सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
*****सभी प्रदेशवासियों से नदी-नालों के निकट न जाने की अपील*****#WeatherAlert#HeavyRainfallAlert#StaySafe#Stay_Away_from_Water_Bodies pic.twitter.com/WTRxMIXMLn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 9, 2023