दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली। साथ ही कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। जलभराव के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और द्वारका क्षेत्र में एक अंडरपास में लोगों को काफी दिक्कतें हुई। वही, मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
ये है आज दिनभर का अलर्ट
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और करनाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। बता दें कि इन इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है।
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur (continue to occur) over & adjoining areas of most places of Delhi, Noida, Greater Noida, Rohtak, Gurugram, Ghaziabad, Faridabad, Palwal, Panipat & Karnal during the next 2 hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/ktftwBYOIL
— ANI (@ANI) August 13, 2020
वही, मौसम विभाग ने के मुताबिक भारी बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से ट्रैफिक की समस्या रहेगी। दुर्घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. निचले इलाकों में पानी भर सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर निकलने से पहले अपने रूट के बारे में अपडेट देखने की सलाह दी है जिससे भारी से जाम से लोग बच सकें।
यह भी पढ़ें- राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल गांधी- कांग्रेस ने अपना एक 'बब्बर शेर' खो दिया