दिल्ली- एनसीआर में मौसम में बदलाव आया हैं। सुबह से ही हल्की बारिश हो रही हैं। दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश भी देखी जा रही हैं। अब हवाओं के साथ बूंदे भी शुरू हो गई हैं, जिससे की मौसम सुहाना हो गया हैं। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई हैं। मौसम का करोड़ों लोगों ने लुफ्त उठाया हैं।
हालांकि बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया हैं। यातायात बाधित हो गया। सड़कों और गड्ढों में पानी भर गया हैं। दिल्ली की कई सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ हैं। बारिश के कारण दफ्तर और घर जाने वाले लोग जगह-जगह छूप कर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे है। क्योंकि लगातार बारिश तेज हो रही है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है। तस्वीरें विजय चौक से। pic.twitter.com/RpdCVy1UAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2020
वहीं मौसम विभाग का कहना हैं कि आज पूरे दिन मौसम सुहाना ही बना रहेगा। दिल्ली, हरियाण और यूपी के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हो गया हैं। अगले 48 से 72 घंटों में प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Thunderstorm with moderate intensity rain to occur over & adjoining areas of Sambhal, Bulandshahar, Khurja, Kosli, Bawal, Nuh, Sohna, Palwal, Faridabad, Gurugram, Ballabhgarh, Faridabad, Noida, Bagpat, Khatoli, Amroha, Moradabad, Meerut & few places of Delhi during next 2hrs: IMD
— ANI (@ANI) August 19, 2020