होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Bilaspur में टैक्सी सवार युवक से 1.498 किलोग्राम चरस बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Bilaspur में टैक्सी सवार युवक से 1.498 किलोग्राम चरस बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्वारघाट पुलिस टीम द्वारा जांच में एक व्यक्ति के पास से करीब 1.498 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

बता दे कि, पुलिस अपनी गश्त के दौरान बठेड़ के पास जांच कर ही रही थी। तभी मंड़ी से किरतपुर जा रही एक टैक्सी को जांच के लिए रोका गया। टैक्सी के पीछे वाली सीट पर व्यक्ति बैठा हुआ था। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी घबरा गया। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तालाशी ली और आरोपी के पास करीब 1.498 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान ऐवराज निवासी गांव लंबा डाकघर थाची तहसील बाली चौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी श्रीनयना देवी जी विक्रांत बोंसरा ने की है। आरोपी व्यक्ती की पहचान ऐवराज निवासी गांव लंबा डाकघर थाची तहसील बाली चौकी मंडी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-  Haldwani में अवैध मदरसे को तोड़ने पर भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल, लगा कर्फ्यू


संबंधित समाचार