इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में हरियाणा (Haryana) की झांकी को भी शामिल किया जाएगा। इस बार राजपथ पर हरियाणा के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। बता दें कि शनिवार को दिल्ली में झांकी का अधिकारिक तौर पर परिचय कराया जाएगा। इसमें 10 ओलंपियन झांकी का हिस्सा होंगे। वहीं इसमें टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की आदमकद प्रकृति मुख्य आकर्षण होगी। इस बार के ओलंपिक और पैरालंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। ये झांकी सूचना ,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें- काठूवास टोल शुरू होने से NH-11 हाईवे पर महंगा हुआ सफर, रोडवेज बसों से भी वसूला जा रहा टैक्स