होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चंडीगढ़ में हरियाणा के नए विधानसभा भवन बनने का रास्ता साफ, पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ में हरियाणा के नए विधानसभा भवन बनने का रास्ता साफ, पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी अधिसूचना जारी

 

Haryana Vidhan Sabha: केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। जमीन में सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थी वह अब दूर हो गई है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है।

दरअसल हरियाणा ने चंडीगढ़ से विधानसभा भवन के लिए रेलवे चौक के पास 10 एकड़ जमीन मांगी थी। इसके बदले वह हरियाणा के हिस्से की पंचकूला में बॉर्डर पर लगती 12 एकड़ जमीन देने को तैयार था लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने शर्त लगाई कि उस जमीन की एनवायरनमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस कराकर दी जाए। अब इसकी क्लीयरेंस मिल गई है। 

बता दें कि जुलाई 2022 में केंद्रयी गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के नए भवन को लेकर जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूदी दे दी थी। चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है। चंडीगढ़ में विधानसभा के नए भवन को लेकर विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने इस मुद्दे को रखा था। 

यह भी पढ़ें- घर में कैसे बनाएं Moong Dal Paneer Cheela? जानिए पूरी रेसिपी


संबंधित समाचार