Haryana Weather: कई दिनों से लगातार हरियाणा में अच्छी धूप खिल रही थी वहीँ लोगों को ठंड से भी काफी राहत थी। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से हरियाणा में ठंड दस्तक देने जा रही है। वहीँ हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। कई दिनों से लगातार हरियाणा के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं की दिशा में बदलाव और हल्की बारिश के संकेत मिल रहे हैं। जिसके कारण हरियाणा के तापमान में गिरावट आ सकती है।
16 फरवरी को हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 फ़रवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन 16 फरवरी को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी। वहीँ, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 16 फरवरी को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है उनमे गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़ और हिसार शामिल है। लेकिन , यह बारिश ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगी, हलाकि प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट तो आएगी ही।
एक बार फिर छाएगी धुंध
बारिश होने के बाद से हरियाणा के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। जिसके कारण दृश्यता भी कम होगी व वाहन चालकों को कई तरह की समस्याओं का सामना। विशेष रूप से अंबाला, करनाल, रोहतक और झज्जर में घने कोहरे की संभावना बनी हुई है। रहा है कि फरवरी के महीने में हल्की ठंड पड़ने की संभावना बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- 13 फरवरी की ऐतिहासिक घटनाएं