Haryana Weather Update: हरियाणा में बीते दिन अच्छी बारिश के बाद भी लोगों को भीषण उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिली है। बुधवार को हरियाणा के कई इलाकों में जमकर बारिश देखने को मिली। तो चलिए जानते हैं आज हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में भी मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया। प्रदेश में बुधवार को जमकर बारिश हुई। जिससे वहां भी लोगों को उमस से राहत मिली है। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश हिसार में दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भारी बारिश हुई। कई जगह जलभराव हुआ। सड़कों पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानिया, सिरसा, डबवाली, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर और फतेहाबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही इन इलाकों में 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह में बरसात से कुछ हद तक बारिश की कमी दूर होने के आसार हैं। कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।