हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे। मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में प्रेम नगर में बने बूथ नंबर 174 पर मतदान किया। उसके बाद लोगों से निष्पक्षता से और शांतिपूर्ण तरीके से वोट करने की अपील की। सीएम ने इस दौरान बताया कि वो सांकेतिक रूप से पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे थे। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की जीत का भी दावा किया।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं ई-रिक्शा से आया था और मेरे सुरक्षा में लगे लोग भी ई-रिक्शा पर सवार थे। इसके बाद मैंने साइकिल ले ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां हारी हुई बाजी लड़ रही हैं। राज्य में बीजेपी की ही जीत होगी।
Haryana CM ML Khattar after casting his vote in Karnal: Voting is underway peacefully across the state. Opposition parties including Congress have already lost and have left the battleground, their tall claims have no value. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/c15AtR1xM6
— ANI (@ANI) October 21, 2019
बता दे हरियाणा में राज्य के लगभग 1.82 करोड़ मतदाता 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।राज्य में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19425 रेगुलर और 153 सहायक मतदान केंद्र हैं। शहरी क्षेत्र में 5741 और ग्रामीण क्षेत्र में 13837 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा चुनावों के लिए कुल 29400 बैलेट यूनिट, 24899 कंट्रोल यूनिट और 27611 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।