हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भर दिया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे। इससे पहले मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ विजय यज्ञ किया। इसके बाद समर्थकों के साथ वह नामांकन भरने सचिवालय पहुंचे।
Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar files nomination from Karnal Assembly constituency. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also present. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/V9tLBpl0PP
— ANI (@ANI) October 1, 2019
जनता को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि करनाल की जनता ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया। आपने विधायक बनाया और पार्टी के पार्लियामेंट बोर्ड ने सीएम की जिम्मेदारी सौंपी। मैंने विधायक और सीएम के नाते पूरा विकास सभी को साथ लेकर किया। पारदर्शिता के साथ विकास किया 1 लाख 20 हज़ार करोड़ के बजट के साथ सबका विकास सुनिश्चित किया। सीएम ने कहा करनाल के लोगों से अपील है कि पूरे प्रदेश में अपने संबंधियों और रिश्तेदारों को बीजेपी को वोट की अपील करें।
माँ दुर्गा की असीम कृपा से नवरात्रि के पावन पर्व पर नामांकन से पूर्व हवन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं @BJP4India के केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ कि मुझे पुनः प्रिय करनाल वासियों का प्रतिनिधित्व करने का एक और अवसर प्रदान किया। सभी करनाल वासियों का कृतज्ञ हूँ।#Mission75+ pic.twitter.com/Knq5tz3MxF
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 1, 2019
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि मैं आप लोगों बधाई देता हूं कि 2014 में आपने योग्य विधायक चुना ओर पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह ने उनको सीएम नियुक्त किया। ये आप सभी के लिए बधाई है। मनोहर लाल जी पूरे देश में छा गए है और इसका श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है। मनोहर लाल ने ईमानदारी के साथ काम करके साबित किया है औऱ यूपी के अंदर भर्ती करने के लिए मैंने मनोहर लाल से पूछा आप कैसे करते हैं।
LIVE : Addressing a Public Meeting at Karnal. https://t.co/RGZVBw5Sp1
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 1, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे। दोनों राज्यों के चुनावी नतीजें 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। दोनों राज्यों में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 5 अक्टूबर को जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने पहली लिस्ट में काटी 8 विधायकों की टिकट, ये रहा कारण!